बक्सर । 22 जून की रात जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय में हुई चोरी समेत बक्सर में हाल में घटी तीन बड़ी चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। इन मामलों में शामिल दो शातिर चोरों समेत चोरी का सामान खरीदने के आरोप में दो महिलाएं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।
डीएसपी ने बताया कि डीईओ कार्यालय का गेट काटकर चोरी की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वैज्ञानिक जांच के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव निवासी सोनल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने न केवल डीईओ कार्यालय की, बल्कि बक्सर में हुई दो अन्य चोरी की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी।
सोनल ने बताया कि इन वारदातों में नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा निवासी मोनू उर्फ कृष्णा कुमार भी शामिल था। चोरी के दौरान मिले आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक सामानों को बुधनपुरवा की रिंकू देवी, शांतिनगर की सोना देवी और नसीम खान को बेचा गया था। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर उनके पास से दो जोड़ी दुल्हन पायल, 12 चांदी के सिक्के, चार जोड़ी बिछिया, दो सोने की नथ, और दो एलईडी टीवी बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि सोनल का आपराधिक इतिहास पहले से है और उस पर नगर थाने में मामला दर्ज है। गिरफ्तारियों में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार व अन्य अधिकारी शामिल थे। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments