Ad Code


दुल्लहपुर पहुँचे डॉ. राजेश मिश्रा, गंगा पुल पर हुए स्कॉर्पियो हादसे के शोकाकुल परिजनों से मिलकर दी सांत्वना, पीड़ित परिवार को मेडिकल ट्रीटमेंट फ्री देने का दिया आश्वासन


बक्सर । पिछले शुक्रवार की रात को एक स्कॉर्पियो पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा नदी में गिर गई थी जिसमें सिमरी प्रखंड अंतर्गत दुल्लहपुर गांव के दो नवयुवक अर्जुन सिंह उर्फ झामु और हर्ष सिंह उर्फ सावन की हादसे में मृत्यु हो गई थी । इस दुखद घटना में पीड़ित परिवारों से मिलकर भाजपा नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा ने संवेदना जताते हुए कहा कि यह अपूर्णीय क्षति है दोनों बच्चे एकलौते थे उनके निधन से परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है। 

डॉ. राजेश मिश्रा ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात के दौरान यह आश्वासन दिया कि वे पीड़ित परिवार को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।

डॉक्टर राजेश मिश्रा ने आगे कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पारदर्शिता बरतते हुए हर बिंदुओं पर जांच बेहद जरूरी है ताकि घटना का सही जानकारी मिल सकें। बिहार सरकार के द्वारा ऐसे घटनाओं पर दी जानी वाली सहायता राशि को भी प्रशासन द्वारा अविलंब वितरण किया जाए ताकि इस दुखद परिस्थिति में परिवार को कुछ राहत मिल सकें।




डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि चुकी घटना एकही गांव के दो परिवार में हुई इसलिए पूरे गांव और उसके आसपास के इलाकों में शोक का लहर है। हालांकि हमलोग अपने स्तर से हर तरह के सहायता उपलब्ध कराने में पूर्णतः प्रयास करेंगे।

इस मौके पर परमानंद खरवार, आनंद मिश्रा, अश्विनी सिन्हा, रंजीत सिंह कुशवाहा, अनमोल राय, जय शंकर सिंह यादव, रोहित पासवान, नागेश पाल, प्रवीण कुमार यादव आदि मौजूद थे।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu