बक्सर । बुधवार को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर RPF के निरीक्षक प्रभारी कुंदन सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट बक्सर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डुमरांव रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से दो टिकट दलालों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इन दलालों के पास से आठ यात्रियों के लिए तत्काल टिकट बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत ₹7300 है।
गिरफ्तार किए गए दलालों की पहचान पंकज कुमार पांडेय, पिता- स्व. रामकुमार पांडे, निवासी थाना सिमरी, जिला बक्सर और रंजन कुमार, पिता- विजय गोंड, निवासी नजीरगंज, थाना कोरानसराय, जिला- बक्सर के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे ठठेरी बाजार, डुमरांव निवासी कुख्यात टिकट दलाल मंसूर अली खान के लिए काम कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि मंसूर अली खान उनसे आरक्षण फॉर्म लेकर प्रति टिकट ₹200 से ₹300 अधिक भुगतान करता था, और वे लाइन में लगकर तत्काल टिकट बनवाते थे। फिर मंसूर अली खान इन टिकटों को जरूरतमंद यात्रियों को अधिक कीमत पर बेचता था।
बुधवार को भी दोनों आरोपी दानापुर से सिकंदराबाद और गोरखपुर से लोकमान्य तिलक, मुंबई के लिए चार-चार यात्रियों के तत्काल टिकट बनवाकर मंसूर अली को सौंपने जा रहे थे, तभी आरपीएफ टीम ने उन्हें धर दबोचा। पकड़े जाने की सूचना मिलते ही मंसूर अली खान मौके से फरार हो गया और उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
निरीक्षक प्रभारी कुंदन सिंह ने बताया कि टिकट काउंटरों पर दलालों की पकड़ खत्म करने के लिए टीम को सक्रिय कर दिया गया है, ताकि आम यात्रियों को बिना परेशानी टिकट मिल सके। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से अन्य टिकट दलालों में हड़कंप मचा है और इस मामले में संलिप्त अन्य दलालों व कर्मचारियों की मिलीभगत की भी जांच की जा रही है। जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी, उपनिरीक्षक विजेंद्र मुवाल, आरक्षी सुजीत कुमार एवं अन्य बल के सदस्य शामिल रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments