Ad Code


रात में छापेमारी कर शराब के पुराने कारोबारी को चक्की पुलिस ने किया गिरफ्तार



बक्सर । बिहार में सरकार पूर्णतः शराबबंदी कानून लागू होने का दावा कर रही है लेकिन, कम समय में अकूत धन कमाने के लोभ में कुछ लोग शराब का अवैध धंधा शुरू कर शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसी कड़ी में डुमराँव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी के निर्देश पर पुलिस ने दियारा इलाके में शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान बीती रात चक्की थाना क्षेत्र के लक्ष्मण डेरा गाँव से पुलिस ने छापेमारी कर शराब के पुराने धंधेबाज को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. वही बुधवार को गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया. 


इस सम्बंध में जानकारी देते हुए चक्की थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराब तस्करी के सम्बंध में मिली गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मण डेरा गांव निवासी धर्मदेव यादव के घर पर मंगलवार की रात छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने 20 पीस दबंग देशी शराब के साथ तस्कर मुनी यादव(45 वर्षीय), पिता- धर्मदेव यादव को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि शराब के अवैध कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस वैसे लोगों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्यवाई कर रही है.




विदित हो कि उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र से सटे दियारा इलाका होने की वजह से चक्की हमेशा शराब के अवैध धंधे को लेकर सुर्खियों में रहता है. लगभग ढाई साल पहले जब तत्कालीन एसपी नीरज सिंह ने शराब के काले कारोबार पर नकेल कसने के लिए चक्की भरियर ओपी का कमान पुलिस अधिकारी ज्ञान प्रकाश सिंह को सौंपी थी तो महज कुछ महीनों में ही तत्कालीन थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने लगातार कार्यवाई करते हुए शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी थी. शराब की छोटी बड़ी सैकड़ों गाड़ियों को जब्त कर कई बड़े शराब तस्करों को सलाखों के पीछे पहुँचाया था. जिसके बाद पुलिस के नाम से शराब कारोबारियों के बीच दहशत का माहौल बन गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक चक्की के पूर्व थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह के कार्यकाल में अभियुक्त मुनी यादव के बड़े भाई वशिष्ठ यादव,पिता-धर्मदेव यादव को कई बार शराब तस्करी के आरोप में जेल भेजा गया था. लेकिन, फिर एक बार शराब का कारोबार फलने फूलने लगा.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu