बक्सर । ब्रह्मपुर विधानसभा के बगेन मंडल अंतर्गत दृष्टिपुंज आई अस्पताल पटना के सुप्रीमो डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी के सौजन्य से एकरशी मे आंख जांच शिविर लगाकर मुफ्त चश्मा का वितरण किया गया। इस शिविर का उद्घाटन एकराशी के पुर्व मुखिया सुधीर कुमार ने जरूरतमंद महिला शान्ती देवी को मुफ्त चश्मा देकर शुभारंभ किया ।
भाजपा बगेन मंडल के अध्यक्ष उदय उज्जैन ने कहा कि डाॅ सत्य प्रकाश तिवारी के द्वारा पुरे ब्रह्मपुर विधानसभा के हर गांव मे जांच शिविर एव मुफ्त चश्मा वितरण अभियान चलाया जा रहा है। आज इसी कडी मे एकरासी में शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर मे 300 लोगो का जांच एव 250 लोगो को मुफ्त चश्मा वितरण किया गया ।
भाजपा बगेन मंडल के अध्यक्ष उदय उज्जैन ने कहा कि डाॅ सत्य प्रकाश तिवारी के द्वारा पुरे ब्रह्मपुर विधानसभा के हर गांव मे जांच शिविर एव मुफ्त चश्मा वितरण अभियान चलाया जा रहा है। आज इसी कडी मे एकरासी में शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर मे 300 लोगो का जांच एव 250 लोगो को मुफ्त चश्मा वितरण किया गया ।
इस शिविर कलावती देवी, शांति देवी ,गोविंद पासवान ,भिखारी यादव, रामेश्वर चौधरी ,फूल वैसो देवी, सीता देवी ,भवन सिंह, ललन सिंह ,दिलजनों देवी, कस्तूर्ण देवी ,मधु देवी ,कमला देवी, कन्हैया सिंह ,बेबी देवी ,सीमा देवी ,मधु देवी ,कमला देवी ,बबन बारी, जवाहर शर्मा, श्री नाथ चौधरी, शिव नाथ चौधरी ,शंकर जी तिवारी, पुजेरी तिवारी, त्रिलोकी बारी, गजाधर शर्मा , महेश शर्मा, बेबी देवी, मालती देवी ,कमल यादव ,रिनु देवी,बसती देवी, रेशमा देवी , सोनम देवी, कविता देवी सहित सैकडो महिला पुरुष शामिल रहे ।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments