बक्सर । चौगाई प्रखंड के विभिन्न पांच पंचायतो में समाज कल्याण विभाग के तहत बाल संरक्षण इकाई के निर्देश पर चाइल्ड लाइन ने पंचायतो में जाकर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। चौगाई प्रखंड के मसर्हिया नचाप मुरार चौगाई सहित खेवली पंचायतो में जनप्रतिनिधियों से मिलकर योजना की जानकारी देते हुए प्रपत्र वितरण किया गया।
चाइल्ड लाइन केस वर्कर सोनी पांडेय ने पंचायतो के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ ग्रामीणों के बीच मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के महत्व को बताते हुए कहा कि इस के तहत उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत, सरकार बेटियों की शादी के लिए एक निश्चित राशि प्रदान करती है, जिससे उन्हें गृहस्थी स्थापित करने में मदद मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को उनकी बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
लड़कियों को सशक्त बनाना और उन पर शादी का बोझ कम करना साथ ही सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करना। इस योजना के लाभ है। सरकार द्वारा आवेदक पात्र वही होगे जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे होगे। सरपंच प्रतिमिधि चन्द्रमा चौधरी ने कहा कि सरकार के इस जागरूकता अभियान से गांवो में मुख्य मंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ मिलेगा। आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत में आवेदन पत्र के साथ आवश्यक आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, और बैंक खाते का विवरण जमा करना होता है। उन्होने लोगो से अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आने का आह्वान किया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments