Ad Code


जिले में हिसंक होती जा रही युवा पीढ़ी,बातबात में चल रही है गोलियां, होली की रात कई जगहों पर घमासान- Crime with arms



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  जिले में अपराध थमने का नाम नही ले रहा। इन दिनों युवा पीढ़ी अच्छे कामो को नही बल्कि,हिंसक घटनाओं को अंजाम देने पर तूल गया है बात बात में जिलेभर के नए लड़के हथियार निकाल कर एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जा रहे हैं। होली की रात जिले में कई जगहों पर गोलीबारी की घटना प्रकाश में आई हैं। ताजा मामला सिकरौल थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर गाँव का बताया जाता हैं जहाँ आपसी वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग की गई हैं। जिसमें एक स्थानीय किशोर की पैर में गोली लगने की बात कही जा रही हैं। 

हालांकि,पुलिस की ततपरता के कारण बड़ा हादसा टल गया। बताया जाता हैं कि परमेश्वरपुर गांव में जैसे ही गोलियां चलनी शुरू हुई सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन भारी पुलिस बल के साथ गाँव में पहुँच दोनो पक्षों को पकड़ने के लिए दौड़ा लिए। जिसके बाद तनाव कम हुआ और स्थिति काबू में कर लिया गया।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu