Ad Code


पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर डीएम सभाकक्ष में हुई महत्वपूर्ण बैठक, सेक्रेटरी डॉ. नितिन चंद्रा के साथ पूर्व सैनिकों ने साझा की अपनी समस्याएं, समाधान का मिला आश्वासन



बक्सर । जिला अधिकारी सभाकक्ष में आज जिला सैनिक कल्याण केंद्र द्वारा पूर्व सैनिकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रक्षा मंत्रालय के ईएसडब्ल्यू सेक्रेटरी डॉ. नितिन चंद्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष रामनाथ सिंह, डुमरांव अनुमंडल अध्यक्ष सेना मेडल प्राप्त हरिशंकर सिंह, कर्नल राजेश सिंह, कैप्टन संतोष सिंह, कैप्टन धर्मराज सिंह, पेंशन डायरेक्टर राजबली यादव समेत सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया।


बैठक की शुरुआत सैनिक कल्याण पदाधिकारी कैप्टन सतीश चंद्र पांडे द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रजेंटेशन से हुई। इसके बाद पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने सिलसिलेवार तरीके से पूर्व सैनिकों की प्रमुख समस्याओं और मांगों को सचिव के समक्ष प्रस्तुत किया।


प्रमुख मांगों में शामिल रहे:

1. ECHS, CSD कैंटीन और सैनिक विश्राम गृह के लिए जमीन आवंटन और भवन निर्माण।

2. पूर्व सैनिकों के आर्म्स लाइसेंस के ट्रांसफर व नवीकरण की जिला स्तर पर सुविधा।

3. बक्सर जिले में SPARSH केंद्र की स्थापना।

4. ECHS के तहत एंबुलेंस सेवा के दायरे का विस्तार।

5. ECHS में दवाओं की आपूर्ति में पारदर्शिता और उपलब्धता सुनिश्चित करना।

6. अनुश्रवण समिति की बैठक शीघ्र आयोजित कराने का आग्रह।

7. व्यक्तिगत समस्याओं पर भी त्वरित समाधान का दिया गया आश्वासन।

इस दौरान डॉ. नितिन चंद्रा ने पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और पूर्व सैनिकों को उनका अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन आपदा प्रबंधन में भी पूर्व सैनिकों की भागीदारी चाहता है।



बैठक के अंत में बिहार सरकार द्वारा शहीद परिवारों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के निर्णय पर राज्य पूर्व सैनिक संघ ने आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने सेक्रेटरी डॉ. नितिन चंद्रा को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

रामनाथ सिंह ने पीसीडीए इलाहाबाद के संदीप सरकार और लाइजन अधिकारी मनोज सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी पहल पर बक्सर जिले के कई पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को लंबित भुगतान प्राप्त हुए हैं। इस पर सेक्रेटरी ने प्रशंसा पत्र भिजवाने की घोषणा की।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय ध्वज के नीचे सामूहिक फोटो सेशन हुआ, जिसके बाद सभी प्रतिभागी अपने गंतव्य को रवाना हुए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष शिव मंगल सिंह, दयाशंकर यादव, हरेराम यादव, चक्की प्रखंड अध्यक्ष विपिन यादव, हरे कृष्ण पाल, राजेश्वर यादव, रमेश सिंह, जय प्रकाश प्रसाद, सुब सुरेंद्र सिंह, शेषनाथ राय, सुब ललन तिवारी, अरुण तिवारी, ललन चौधरी, अवध यादव, मिथिलेश सिंह, ध्रुव यादव सहित चौसा, नवानगर, सेमरी, ब्रह्मपुर प्रखंडों से सैकड़ों पूर्व सैनिकों की अहम भागीदारी रही।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu