Ad Code

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत दो मोबाइल चोर गिरफ्तार, लावारिस शराब भी बरामद



बक्सर । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) दानापुर मंडल द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन यात्री सुरक्षा" अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार को मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री उदय सिंह पवार के निर्देश पर निरीक्षक प्रभारी कुन्दन कुमार के नेतृत्व में गठित टास्क टीम ने दो शातिर मोबाइल चोरों को धर दबोचा।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सूरज कुमार गोंड (पिता- आधुनिक गोंड, साकिन- कठोर खुर्द, थाना- कृष्णापुरम, जिला- बक्सर) और राहुल सिंह (पिता- सुरेंद्र सिंह, साकिन- पुराना भोजपुर चौक, थाना- डुमरांव, जिला- बक्सर) के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के पास से यात्रियों से चोरी किए गए कुल तीन स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं। सूरज कुमार के पास से एक रियलमी मोबाइल, जबकि राहुल सिंह के पास से दो वीवो स्मार्टफोन मिले हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 07312 मुजफ्फरपुर-वास्कोडिगामा स्पेशल ट्रेन के कोच संख्या S-8 से मोबाइल चोरी किए थे।


यह कार्रवाई उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षी बृजेश राय, आरक्षी राहुल यादव और सहायक उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह की टीम ने की।



उल्लेखनीय है कि बीते रात भी आरपीएफ ने एक अन्य मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया था। साथ ही, जीआरपी के साथ संयुक्त जांच के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर से लावारिस हालत में भारी मात्रा में शराब जब्त की गई। बरामद शराब में 24 पीस किंगफिशर कैन बीयर, 40 पीस 8 पीएम टेट्रा पैक व्हिस्की और 3 पीस रॉयल स्टैग व्हिस्की शामिल हैं।

आरपीएफ बक्सर द्वारा यात्री सुरक्षा को लेकर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारीयों का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu