Ad Code


डीजे पर अश्लील गाने बजाने को लेकर दो पक्ष के युवकों ने की हवाई फायरिंग- youth Generation



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  बगेन गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखराहा गाँव में बीते होली के दिन सोमवार को डीजे पर अश्लील गाने बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर फायरिंग की गई। हालांकि, इस फायरिंग में किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ। बताया जाता हैं कि अश्लील गाने बजाने के खिलाफ एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों का विरोध किया। इस बीच दोनो पक्षो के बीच कहासुनी हुई और बात मारपीट एवं गोलीबारी तक पहुँच गई। 

स्थानीय सूत्रों की माने तो बीच बचाव करने गए एक पुलिसकर्मी को भी कुछ चोटें आई है। हालांकि, इस मामले को लेकर जब बगेन थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने गोलीबारी नही होने की बात कही। साथ ही पुलिसकर्मी के घायल होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया। हालांकि,इस दौरान उन्होंने पोखराहा में दो पक्ष के लड़कों के बीच मारपीट होने की बात कबूल की।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu