बक्सर । डुमरांव नगर परिषद बोर्ड की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने साकारात्मक पहल किया है। विभाग ने डुमरांव शहर में स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के लिए डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी बुडको को सौपी है। इस सिस्टम के निर्माण पर करोडों खर्च का अनुमान है।परंतु इसके निर्माण के बाद शहर के ड्रेनेज सिस्टम की स्थिति पूरी तरह सुधर जाएगी।
आबादी के कारण पुराना सिस्टम फेलः
जिस तरह शहर की आबादी बढ रही है। उस हिसाब से वार्डों के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने पर गंभीरता से काम नहीं हुआ है।नये परिसीमन में वार्डों की संख्या बढकर 35 हो चुकी है। साथ आबादी बढकर 1 लाख 15 हजार 417 हो चुकी है। लेकिन जलनिकासी के लिए शहर पुराने सेंट्रल नाला पर निर्भर रहा।वर्ष 2015 में 18 लाख 44 हजार की लागत से हरिजी हाता होते हुए ट्रेनिंग कॉलेज तक सेंट्रल नाला पर काम शुरु हुआ। लेकिन अतिक्रमण के कारण निर्माण का काम पूरा नहीं हो सका। बरसात के समय सेंट्रल नाला का पानी अपकारी गली और हरिजीहाता की सडकों पर फैल जाता है। इसका असर शहर के अन्य इलाकों में देखने को मिलता है। शहर के टेक्सटाइल कॉलोनी और चाणक्यपुरी सहित अन्य इलाकों की आबादी को जलजमाव की त्रासदी झेलनी पड़ती है। इस व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग पिछले कई सालों से उठ रही है।
नप ने विभाग को भेजा था प्रस्ताव :
ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए नगर परिषद बोर्ड से प्रस्ताव परित कर नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया था। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि शहर की जलनिकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्टार्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए बोर्ड से प्रस्ताव पारित कर क्रियान्वयन के लिए सरकार को भेजा गया था। नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने नगर परिषद के प्रस्ताव पर बुडको के प्रबंध निदेशक को स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए डीपीआर बनाने को कहा है। ईओ ने बताया कि डुमरांव के लिए यह एक अच्छी शुरुआत है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जलनिकासी के लिए नया थाना से पश्चिमी रेलवे गुमटी तक 2 करोड 2 लाख से नाला निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा साफाखाना रोड सहित अन्य इलाकों के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने का काम चल रहा है। ताकि बरसात में लोग जलजमाव से राहत महसूस कर सके।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments