- नई सोच और नवाचार को बढ़ावा देने की पहल
बक्सर । जिले में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के बीच वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना पर जोर दिया जा रहा है। भारत सरकार, बिहार सरकार और जिला शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से यह योजना संचालित हो रही है। इसका उद्देश्य नन्हे वैज्ञानिकों की प्रतिभा को निखार कर उन्हें राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करना है।
पोर्टल पर अपलोड हो रहे इनोवेटिव आइडियाज:
जिले के सभी विद्यालयों से कहा गया है कि वे अपने यू-डाइस कोड के माध्यम से प्रत्येक विद्यालय से पांच-पांच नवाचार विचार चिन्हित कर 15 जून 2025 से ईएमआईएएस पोर्टल पर अपलोड करें। हालांकि जिले की प्रगति थोड़ी धीमी है, फिर भी कई विद्यार्थियों को ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि मिल चुकी है।
दोगुना लक्ष्य, तेज रफ्तार में जुटा जिला प्रशासन:
इस बार जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने नवाचार विचारों की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) मोहम्मद शारिक अशरफ ने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन प्रचार-प्रसार के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और शिक्षकों की टीम लगातार कार्यरत है।
पिछले साल की सफलता से प्रेरणा :
विगत वर्ष बक्सर जिला राज्य स्तर पर आठवें स्थान पर रहा था। इस बार भी विभाग को जिले के विद्यार्थियों से बेहतर प्रदर्शन की आशा है। शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि ने कहा कि शिक्षा विभाग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार योजनाओं को विद्यालयों तक पहुंचाने में प्रयासरत है।
कक्षा 11-12 के विद्यार्थियों को भी मिला मौका:
इस बार योजना में कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों को भी अपने नवाचार विचार विद्यालय प्रशासन को साझा करने का अवसर मिला है। इस फैसले से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी उत्साहित हैं और उन्होंने शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया है।
नई सोच को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की तैयारी:
संभाग प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग का प्रयास है कि विद्यार्थियों की नई सोच और नवाचार विचार केंद्र सरकार के स्तर तक पहुंचें। इसके लिए विद्यालयों को समय से सभी नवाचार विचार पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments