बक्सर । पुराना भोजपुर गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें डुमरांव नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर एवं अनुमंडलीय रोगी कल्याण समिति के सक्रिय सदस्य अजय राय को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें हाल ही में संपन्न आयुष्मान कार्ड कैंप में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। समारोह का आयोजन पुराना भोजपुर युवक संघ के तत्वावधान में किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रोहित सिंह ने बताया कि अजय राय की पहल पर गांव में दो दिवसीय आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन हुआ था। इस शिविर में अजय द्वारा चलाए गए व्यापक जागरूकता अभियान का ही परिणाम था कि महज दो दिनों के भीतर 243 ग्रामीणों का आयुष्मान भारत कार्ड बन सका।
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ तभी संभव है जब समाज के जागरूक लोग आगे आकर इसकी जानकारी आमजन तक पहुंचाए। अजय राय ने यही कार्य किया और लोगों को यह समझाया कि यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान है। युवक संघ के अन्य सदस्यों ने भी अजय की सराहना करते हुए कहा कि उनका प्रयास सिर्फ एक शिविर तक सीमित नहीं है, बल्कि वे लगातार लोगों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करते रहे हैं। कार्यक्रम में मुखिया सिंह कुशवाहा, सौरभ पाठक, संदीप पाठक, नीतीश कुमार, बैजू श्रीवास्तव, वीरेंद्र केसरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments