बक्सर/ चौसा । राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने को लेकर शुक्रवार को चौसा प्रखंड में विशेष चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड मुख्यालय समेत कुल 58 चयनित स्थलों पर यह चौपाल एक साथ आयोजित हुआ। प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने की।
चौपाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया, जिसमें उन्होंने पेंशनधारकों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार ने पेंशन राशि में कई गुना वृद्धि की है और इसका लाभ लाभार्थियों को मिलने भी लगा है। बीडीओ अशोक कुमार ने चौपाल में उपस्थित लोगों के बीच मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया और भरोसा दिलाया कि सभी पात्र व्यक्तियों को योजना से जोड़ना प्रशासन की प्राथमिकता है।
लाभार्थियों ने भी इस आयोजन की सराहना की और सरकार के इस पहल के प्रति आभार जताया। चौपाल के माध्यम से पेंशन योजनाओं को लेकर गांव-गांव में जागरूकता का माहौल बना हुआ है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments