(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सिकरौल पुलिस ने शराब तस्करों के मनसूबे पर एक बार फिर से पानी फेरने का काम किया है। दरअसल, होली पर्व में अधिक मुनाफा कमाने के लिए नरायनपुर गाँव में शराब तस्कर ने अपने घर में शराब के बड़ी खेप का भंडारण कर रखा था। जिसकी सूचना मिलते ही तुरंत सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन सदल बल के साथ मौके पर धावा बोलकर भारी मात्रा में शराब को बरामद करने के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए।
इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि नरायनपुर निवासी आशीष कुमार सिंह उर्फ मुन्ना को 131 पीस क्रेजी रोमियो और सुपर स्पीड व्हिस्की 180ml के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसके अलावा इस धंधे में संलिप्त उसके पिता की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही हैं। फिलहाल वह फरार चल रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments