Ad Code


आकाशीय बिजली से हुई तीन मौतों के बाद सदर एसडीएम ने आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दिए 4-4 लाख की सहायता राशि



बक्सर । चौसा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या एक और दस में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की।


राहत राशि का वितरण अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अविनाश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर प्रभारी अंचल पदाधिकारी उद्धव मिश्र, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार, पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव, वार्ड पार्षद आनंद रावत, पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव और चंदन चौधरी उपस्थित रहे।



एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि आपदा की स्थिति में पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए, जिससे संकट की इस घड़ी में उन्हें कुछ राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए प्रशासन को व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।
राहत राशि प्राप्त करते समय मृतकों के परिजन भावुक हो उठे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उन्हें ढांढस बंधाया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu