(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के निमेज गाँव में आपसी विवाद को लेकर होली की रात दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें राजद नेता बबन यादव के भतीजे की हत्या कर दी गई।
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मुकेश यादव(28वर्षीय),पिता- लालू यादव रात के नौ बजे झगड़ा देखने गया हुआ था तभी पुरानी रंजिश के कारण हमलावरों ने उसपर लाठी डंडे से हमला कर उसे बुरी तरह पिट कर घयाल कर दिया। इस दौरान गम्भीर चोट लगने के कारण मुकेश मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही इस घटना की जानकारी जब ब्रह्मपुर पुलिस को मिली तो पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई। बताया जाता हैं कि मृतक का शादी पिछले साल ही हुआ था।
इस घटना के सम्बंध में पूछे जाने पर ब्रह्मपुर थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि युवक की जान आपसी विवाद में हुए मारपीट में गई हैं। जिसको लेकर लगातार पुलिस अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments