Ad Code

बक्सर: हाइवे पर तेज रफ्तार ने ली एक और जान, अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत



बक्सर । आरा-बक्सर फोरलेन बनने के बाद जहां वाहन चालकों की रफ्तार बढ़ गई है, वहीं सड़क हादसों में भी लगातार इजाफा देखा जा रहा है। रविवार शाम औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव के समीप एक दर्दनाक हादसे में स्थानीय निवासी राजकुमार चौबे उर्फ राजू चौबे की जान चली गई।



राजकुमार चौबे (60 वर्ष) स्कूटी से किसी काम से दलसागर के पास फोरलेन किनारे जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और चौबे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें सदर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि राजकुमार चौबे गुजरात से नौकरी से रिटायर होने के बाद अपने गांव लौटे थे और नया स्टार्टअप शुरू कर रहे थे। हाइवे किनारे हरिकिशुनपुर मोड़ के पास उनका शोरूम निर्माणाधीन था। रविवार को वे निर्माण कार्य की निगरानी के लिए ही घर से निकले थे कि तभी यह हादसा हो गया।


वही स्थानीय युवा शुभम चौबे ने हादसों के लिए फोरलेन पर सर्विस रोड के अभाव को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि दलसागर क्षेत्र में सर्विस रोड नहीं होने के कारण लोग मुख्य सड़क से ही आवागमन करते हैं, जिससे ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं। ग्रामीण प्रशासन से सर्विस रोड निर्माण की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लग सके। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन की तलाश की जा रही है।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu