Ad Code

हनुमान किला गायघाट में भव्य कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न, रघुनाथपुर टीम विजेता


बक्सर । ब्रह्मपुर प्रखंड के गायघाट पंचायत स्थित हनुमान किला प्रांगण में छोटकी गायघाट के सभी युवाओं द्वारा भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्रह्मपुर प्रखंड के चर्चित समाजसेवी एवं ब्रह्मपुर उत्तरी-13 के भावी जिला परिषद प्रत्याशी इंजीनियर शांति प्रकाश पाण्डेय ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता दशरथ चौधरी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नैशनल तैराक कैप्टन विजेंद्र सिंह मौजूद रहे।



मुख्य अतिथि इंजीनियर शांति प्रकाश पाण्डेय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रह्मपुर प्रखंड के युवाओं को शिक्षा, रोजगार और खेल के क्षेत्र में हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कबड्डी प्रतिभाओं को दिल्ली–एनसीआर की नामी अकादमियों में नैशनल कोच से प्रशिक्षण दिलाने की पहल की जाएगी।

प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों—पटना, शाहपुर, कांट, रघुनाथपुर, चक्की, महादेवगंज, लिलाधरपुर और मुंगांव ने हिस्सा लिया। रोमांचक फाइनल मुकाबला कांट और रघुनाथपुर टीम के बीच खेला गया, जिसमें रघुनाथपुर की टीम विजयी रही और कांट की टीम उपविजेता बनी।



बेस्ट रेडर का खिताब पिंटू कुमार को और बेस्ट डिफेंडर का खिताब मोहित कुमार को प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि इंजीनियर शांति प्रकाश पाण्डेय ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में चन्दा पंचायत के पूर्व मुखिया अजित राय,समाजसेवी सुजीत सिंह, रामजी कुंवर, दिलीप चंद्रवंशी, ललन कुंवर, डॉ. रास बिहारी ठाकुर, रामाशीष यादव, चमचम पांडेय, अयोध्या राय, धर्मराज ठाकुर, सुनील पाठक, सुरेश कुंवर, नरेंद्र कुंवर सहित सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति रही।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu