Ad Code

बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न, मुख्य अतिथि रहे समस्तीपुर के न्यायाधीश शशिकांत राय


बक्सर । वैष्णवी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को भव्य वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर जिले के माननीय न्यायाधीश शशिकांत राय उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए।


मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध निदेशक इंजीनियर अंकुर राय ने कहा कि हर बच्चे में विशिष्ट प्रतिभा होती है, जिसे निखारने के लिए स्कूल प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अब बक्सर के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जिले से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रही। इस दौरान उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों के लिए 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप योजना की जानकारी भी साझा की।


विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एन. एस. पूनिया ने बताया कि आगामी 23 दिसंबर को आयोजित होने वाली स्कॉलरशिप परीक्षा में सफल छात्रों को प्रवेश तथा मासिक शुल्क में 100 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी।


कार्यक्रम में कैंब्रिज स्कूल के संस्थापक मोहन चौबे ने बच्चों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं बीट्स पिलानी के छात्र रहे आकाश शर्मा ने बिरला संस्थान से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि बक्सर में बिरला जैसी प्रतिष्ठित संस्था का होना अत्यंत गौरव की बात है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।

बिरला ओपन माइंड्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड की प्रतिनिधि कंचन ठाकुर ने बिरला समूह द्वारा छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही आधुनिक सुविधाओं एवं शैक्षणिक संसाधनों की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय के जन्मदिवस पर केक काटकर शुभकामनाएँ दी गईं। इस मौके पर इंजीनियर अंकित राय, इंजीनियर अंकुर राय समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu