बक्सर । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बक्सर के नवानगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित ‘वरुण बेवरेजेज़ लिमिटेड’ के उत्पादन संयंत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उत्पादन इकाई की कार्यप्रणाली, अत्याधुनिक मशीनों की दक्षता, गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली तथा स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन की संभावनाओं का विस्तार से जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने मशीनरी के स्वचालित सिस्टम, पैकेजिंग यूनिट और सुरक्षा मानकों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों से उत्पादन क्षमता एवं भविष्य की विस्तार योजनाओं को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास से प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होते हैं।
निरीक्षण के दौरान उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डुमराँव विधायक राहुल कुमार सिंह, राजपुर विधायक संतोष निराला,भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन सहित राज्य सरकार के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। अधिकारीगण ने मुख्यमंत्री को औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम के दौरान संयंत्र प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता मानकों और रोजगार से जुड़े आँकड़ों का प्रस्तुतीकरण भी किया। मुख्यमंत्री ने उद्योग के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments