बक्सर । डुमरांव स्टेशन पर रेलवे सुविधाओं में बढ़ रही कमी और यात्री समस्याओं को लेकर बलिया–डुमरांव–डेहरी रेल पथ निर्माण संघर्ष समिति ने सोमवार को डुमरांव के विधायक राहुल कुमार सिंह को एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा। समिति के संस्थापक सह महासचिव उमेश गुप्ता रौनियार के नेतृत्व में यह मांग पत्र विधायक को दिया गया, जिसके माध्यम से इसे रेल मंत्री, रेल महाप्रबंधक और संबंधित अधिकारियों तक भेजे जाने की बात कही गई है।
समिति ने मांग पत्र में उल्लेख किया है कि डुमरांव एक उभरता हुआ औद्योगिक क्षेत्र है, जहां नवानगर इकोनॉमिक ज़ोन के तहत कई कंपनियाँ कार्यरत हैं और कई नई कंपनियाँ स्थापित होने वाली हैं। इसके अलावा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-4, 18 एवं MPTC की तीन वाहिनियाँ यहां स्थित हैं, जिनमें सालभर लगभग चार हजार से अधिक प्रशिक्षु मौजूद रहते हैं और करीब दस हजार पुलिसकर्मियों का निरंतर आवागमन होता रहता है।
समिति ने कहा कि डुमरांव स्टेशन के बढ़ते महत्व, कृषि विश्वविद्यालय, नवोदय विद्यालय, प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज, शक्तिपीठ माँ डुमरेजिनी मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, राजा भोज किला और अन्य पर्यटन स्थलों को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के ठहराव की जरूरत और भी अधिक बढ़ गई है। कहा गया कि आरा–बक्सर रेलखंड पर डुमरांव सबसे अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है, फिर भी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है।
मांग पत्र में कोरोना काल में बंद की गई छह जोड़ी ट्रेनों को पुनः शुरू करने सहित कई महत्वपूर्ण गाड़ियों—पटना–कोटा एक्सप्रेस, दानापुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, मुंबई जनता एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र–LTT एक्सप्रेस, दानापुर–पुणे एक्सप्रेस, आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस—का डुमरांव स्टेशन पर नियमित ठहराव करने की मांग की गई है। इसके साथ आरा–रांची एक्सप्रेस और कटिहार–पटना इंटरसिटी के बक्सर तक विस्तार की मांग भी शामिल है।
समिति ने प्रस्तावित बलिया–डुमरांव–डेहरी रेल लाइन पर भी शीघ्र कदम उठाने की जरूरत बताई है।
मांग पत्र प्राप्त करने के बाद विधायक राहुल कुमार सिंह ने कहा कि ये मांगें काफी पहले पूरी हो जानी चाहिए थीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे इन मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाएंगे ताकि आम लोगों को हो रही परेशानियों से राहत मिल सके।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, अजय चंद लोदी, धीरज कुमार शर्मा, उपसचिव भरत सोनार, मोहन जायसवाल, बिशोका नन्द चंद, अजय मिश्रा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments