Ad Code

चुनावी रंजिश में हुई मारपीट की घटना में घायल सुरेंद्र पासवान की इलाज के दौरान मौत से गांव में मातम, तीन अभियुक्त गिरफ्तार



बक्सर । कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवाँ गांव में चुनावी रंजिश और जातिसूचक टिप्पणियों को लेकर हुई मारपीट की घटना ने गंभीर रूप ले लिया है। हमले में घायल सुरेंद्र पासवान (60 वर्षीय) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बुधवार को जब उनका शव गांव पहुंचा, तो पूरे इलाके में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है।

थानाध्यक्ष चंचल कुमार महथा ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्त चंदन महतो, प्रेम महतो और मोहन महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।




पीड़िता ने दर्ज कराई विस्तृत प्राथमिकी :

थाने में दिए गए आवेदन में निधि देवी, पत्नी श्याम नारायण पासवान, ने बताया कि 8 नवंबर की शाम करीब 7 बजे पोखरा मोड़ पर हुए हल्ले की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचीं, जहाँ उनके देवर शिव पासवान को मुख्य आरोपी सतेंद्र महतो (पिता–लक्ष्मण महतो) जातिसूचक गालियाँ देते हुए बुरी तरह पीट रहा था। इसी दौरान गांव के अन्य लोगों ने भी लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

आवेदन में जिन 17 आरोपियों के नाम शामिल हैं, वे सभी सोवाँ गांव के निवासी हैं। इनमें सतेंद्र महतो, नीरज महतो, राजन कुमार, मिथिलेश कुमार, चन्दन कुमार, मोहन महतो, जगलाल महतो, शिवजी महतो, सिकन्दर कुमार, मुकेश कुमार, विशाल कुमार, प्रेम कुमार, सोहन महतो, आनंद कुमार, विवेक कुमार, अनुप कुमार और लालबाबू महतो शामिल हैं।


चुनावी रंजिश को बताया वजह :

पीड़िता के अनुसार हमलावरों ने आरोप लगाया कि उनके परिवार ने “तीन तारा चिन्ह” को वोट नहीं दिया, इसी कारण रंजिश में हमला किया गया। मारपीट के दौरान घर में घुसकर तोड़फोड़ की गई और करीब 20 ग्राम सोने की चेन लूट लेने का भी आरोप लगाया गया है। हमले में गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र पासवान को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर पटना रेफर किया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

गांव में तनाव, पुलिस अलर्ट :

घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है और सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच जारी है।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu