बक्सर । तिलक राय के हाता ओपी क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक हलवाई के बैंक खाते में अचानक 600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहुंच गई। पहले तो इसे तकनीकी गड़बड़ी माना गया, लेकिन बैलेंस बार-बार चेक करने पर भी राशि वही दिखते रहने से मामला गंभीर हो गया। सूचना पर पुलिस और साइबर टीम मामले की जांच में जुट गई है।
गांव के निवासी जितेंद्र साह, जो छोटी दुकान चलाने के साथ लगन के मौसम में हलवाई का काम करते हैं, रविवार सुबह अपनी खराब बाइक की मरम्मत के लिए 200 रुपये निकालने गांव के फिनो बैंक सीएसपी पर पहुंचे थे। उन्हें पता था कि उनके खाते में केवल 478 रुपये 20 पैसे हैं। लेकिन जैसे ही सीएसपी संचालक ने बैलेंस चेक किया, स्क्रीन पर दिखी राशि ₹600,00,00,478.20 (600 करोड़ 00 लाख 478 रुपये 20 पैसे) देखकर दोनों दंग रह गए।
पहले उन्होंने इसे सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी समझा, लेकिन तीन-चार बार सिस्टम को रीफ्रेश करने के बाद भी राशि में कोई बदलाव नहीं आया। इसके बाद सीएसपी संचालक ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत खाते को फ्रीज करवा दिया।
पूरे दिन ग्रामीणों से सलाह-मशविरा करने के बाद रविवार सुबह जितेंद्र साह सीधे तिलक राय के हाता थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष पूजा कुमारी को पूरी घटना बताई।
पुलिस भी पहले हैरान रह गई, लेकिन बैंक एंट्री और मैसेज की पुष्टि के बाद इसे गंभीर मामला मानते हुए साइबर थाना बक्सर को सूचना भेजी।
साइबर पुलिस ने खाते को सुरक्षा कारणों से फ्रीज कर दिया है और तकनीकी जांच शुरू कर दी है। फिनो बैंक से ट्रांजैक्शन का स्रोत, भेजने वाले खाते की पहचान, आईपी एड्रेस, सर्वर लॉग और संभावित सिस्टम एरर की जांच जारी है।
घटना के बाद पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा कि यह तकनीकी त्रुटि है या किसी बड़े साइबर फ्रॉड का हिस्सा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments