बक्सर । बगेन गोला थाना क्षेत्र के पिपराढ़ गांव में रविवार को एक युवक को अज्ञात कारणों से गोली मार दी गई। घटना उस समय हुई जब 23 वर्षीय देव प्रकाश गोंड किसी काम से गांव के दरवाजे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही एक अन्य युवक ने उन पर अचानक गोली चला दी, जो देव प्रकाश की गर्दन में जा लगी।
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए जख्मी युवक को रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर मानते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सौरभ राय ने बताया कि गोली युवक की गर्दन में फंसी हुई है, जिसे निकालने के लिए उन्नत चिकित्सा की आवश्यकता है।
घटना की सूचना मिलते ही बगेन गोला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं सदर अस्पताल पहुंचे टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है और घटना की जानकारी बगेन थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments