Ad Code

स्थानांतरण के बाद शिक्षकों ने किया पूर्व डीपीओ विष्णु कांत राय का विदाई-सह-सम्मान समारोह


बक्सर । सदर प्रखंड के चुरामनपुर स्थित केशव कुंज मैरेज हॉल में शुक्रवार को शिक्षा विभाग बक्सर के पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) विष्णु कांत राय के सम्मान में भव्य विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर के बड़ी संख्या में शिक्षक एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।



समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), शिक्षा विभाग बक्सर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष रवि शंकर राय तथा माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ब्रजेश राय ने संयुक्त रूप से की। मंच संचालन का दायित्व माध्यमिक शिक्षक शैलेश कुमार सिंह ने संभाला।

समारोह में शिक्षकों ने विष्णु कांत राय के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जिले में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, शिक्षकों की समस्याओं के समाधान और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके समर्पण, व्यवहार और कुशल नेतृत्व की सभी ने प्रशंसा की।


शिक्षकों ने उनके प्रति ह्रदय से आभार व्यक्त किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित शिक्षकों में शैलेंद्र पांडे, गिरीश पांडे, विनोद चौबे, शंकर जी, पुनरदेव जी, लक्ष्मण जी, रोहित जी, मनोज जी, सावित्री सिंह, उषा मिश्रा, पूनम सिंह, धनंजय जी, अमित जी, मनोज जी सहित कई सम्मानित शिक्षक एवं प्रतिनिधि शामिल रहे। समारोह आत्मीयता, सम्मान और भावुक पलों से परिपूर्ण रहा।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu