बक्सर । जिला पदाधिकारी साहिला (IAS) ने शुक्रवार को चौसा थर्मल पावर प्लांट का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लांट क्षेत्र, रेलवे कॉरिडोर, कोयला भंडारण स्थल तथा विभिन्न उत्पादन इकाइयों की कार्यप्रणाली का विस्तृत अवलोकन किया।
निरीक्षण के समय प्रशासनिक टीम में ADM बक्सर, DLAO, DCLR, DPRO एवं CO चौसा शामिल थे। वहीं BTTP प्रबंधन की ओर से CEO, CFO सहित सभी प्रबंधकीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला पदाधिकारी ने मौके पर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए—
स्थानीय लोगों को मिले रोजगार की प्राथमिकता
डीएम ने प्लांट प्रबंधन को निर्देशित किया कि कुशल एवं अकुशल दोनों श्रेणियों में स्थानीय युवाओं को वरीयता दी जाए। उन्होंने रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपने को कहा।
कोयले से फैल रहे प्रदूषण पर नाराजगी
रेलवे कॉरिडोर क्षेत्र में भंडारित और परिवहन किए जा रहे कोयले से उत्पन्न धूल व प्रदूषण पर डीएम ने गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने स्थल पर नियमित जल–छिड़काव, धूल नियंत्रण उपाय और परिवहन व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
हरित आवरण बढ़ाने पर जोर
प्लांट परिसर एवं आसपास के इलाकों में वनीकरण को गति देने के लिए वन विभाग (DFO) के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने को कहा गया।
आपदा प्रबंधन व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश
डीएम ने प्लांट परिसर में सुरक्षा मानकों के अनुपालन और आपदा प्रबंधन से जुड़ी सभी तैयारियों को अद्यतन रखने पर बल दिया।
'नो फ्लाइंग ज़ोन' घोषित करने का प्रस्ताव मांग
चौसा थर्मल पावर प्लांट की संवेदनशीलता को देखते हुए डीएम साहिला ने इसे NO FLYING ZONE घोषित करने हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर प्रक्रिया शुरू करने का निदेश दिया।
निरीक्षण के अंत में जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं प्रबंधन को निर्देश दिया कि तय समयसीमा के भीतर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए तथा सभी निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments