Ad Code

मनरेगा से बने खेल मैदानों का वरीय उपसमाहर्ता ने किया निरीक्षण, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिल रहा नया मंच


बक्सर । ग्रामीण विकास विभाग के मनरेगा योजना के तहत जिले की 93 पंचायतों के 108 स्थानों पर वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल कोर्ट एवं रनिंग ट्रैक का निर्माण कराया गया है। इन खेल सुविधाओं की स्थापना का उद्देश्य ग्रामीण स्तर से खिलाड़ियों को तैयार करना तथा सड़क किनारे अभ्यास करने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है।



इसी क्रम में शुक्रवार को वरीय उपसमाहर्ता सह उपाधीक्षक (शारीरिक शिक्षा) आलोक नारायण वत्स ने प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय धनसोई तथा +2 उच्च विद्यालय कैथना में निर्मित खेल मैदानों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान +2 उच्च विद्यालय कैथना में मनरेगा से बने खेल मैदान का स्थानीय खिलाड़ियों द्वारा सक्रिय उपयोग देखा गया। श्री वत्स ने बताया कि इन मैदानों के विकसित होने से ग्रामीण स्तर की प्रतिभाएं निखर रही हैं और युवाओं को सुरक्षित तथा बेहतर प्रशिक्षण का वातावरण मिल रहा है।


उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के खेल विभाग द्वारा पंचायत एवं नगर पंचायत स्तर पर खेल क्लबों की स्थापना की पहल को व्यापक समर्थन मिला है। यह प्रयास खेल संरचना को मजबूत करने, युवाओं को संगठित रूप से खेलों से जोड़ने और नई प्रतिभाओं को मंच देने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

श्री वत्स ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्पष्ट किया कि वे लगातार मैदानों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि खेल सुविधाएं धरातल पर प्रभावी रूप से लागू हों। इसका सकारात्मक परिणाम भी जिले में देखा जा रहा है।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu