Ad Code


बनकट का पेयजल समस्या होगा दूर,नगर परिषद चेयरमैन ने शुरू कराया बोरिंग का कार्य- buxar-bihar


बक्सर । डुमराँव नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्रों में विकास की गति को तेज करने की कवायद चल रही है इस कड़ी में लंबे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे बनकट गाँव के लोगों को नप चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने बोरिंग का तोहफा दिया है. 

शनिवार को इसका विधिवत शुभारंभ किया गया. इस सम्बंध में डुमराँव नगर परिषद के  चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि आम लोगों की बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नप क्षेत्र अंतर्गत बनकट गाँव के वार्ड नं 16 में पेयजल सप्लाई के लिए बोरिंग कराने का काम शुरू हो चुका है. 



उन्होंने कहा कि इस कार्य का उद्घाटन नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि सुमित गुप्ता एवं वार्ड पार्षद अनिल राय तथा गाँव के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. सुमित गुप्ता ने कहा कि बोरिंग का कार्य शुरू होने से गाँव के लोगों में खुशी का माहौल है. इस दौरान आम लोगों ने इस कार्य के लिए नगर परिषद का आभार प्रकट किया.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu