बक्सर । बक्सर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन सह इंडिया महागठबंधन की बैठक बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे के अध्यक्षता में बक्सर नगर स्थित पांडे पट्टी गुमटी के पास स्थित एक मैरेज हॉल में संपन्न हुई. जिसमें सभी इंडिया गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल, सीपीआई एमएल, सीपीआई, आम आदमी पार्टी, सीपीएम एवं वीआईपी पार्टी के मुख्य कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी कार्यकर्ता, मुख्य पदाधिकारी, महागठबंधन के सभी जिला अध्यक्षों ने एक स्वर में महागठबंधन के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को जीताने की संकल्प ली. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए महागठबंधन प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने कहा कि बक्सर के विकास के लिए मैं कटिबंध हूं. इसके साथ ही बक्सर के मान और सम्मान को सुरक्षित रखने का मैं संकल्प लेता हूं. इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने कांग्रेस की पट्टी बांधकर उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नोखा के विधायक श्रीमती अनीता चौधरी पूर्व मंत्री बिहार सरकार छेदीलाल राम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान बचाना है तो इंडिया गठबंधन के जिताना है.
विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के सदर विधायक संजय कुमार तिवारी मुन्ना तिवारी ने कहा की सौभाग्य की बात है कि बक्सर लोकसभा के अंतर्गत छह विधानसभा में महागठबंधन के विधायक हैं और थोड़ा ही संघर्ष करके हम लोग महागठबंधन प्रत्याशी को लोकसभा में भेज सकते हैं एवं राहुल गांधी के सपनों को साकार करेंगे. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडे ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि इंडिया महा गठबंधन पूरे देश में सरकार बनाने जा रही है. बक्सर लोकसभा भी महागठबंधन का जीत होगी. इस दौरान राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह यादव, कांग्रेसी डॉ प्रमोद ओझा, धनपत चौधरी, मनोज यादव, बिहारी यादव, निर्मल कुशवाहा, कामेश्वर पांडेय भोला ओझा संजय कुमार दुबे अभय कुमार मिश्रा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments