(बक्सर ऑनलाइन न्यूज): प्रखंड के रामपुर खेल मैदान में आयोजित अंतर जिला स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि बसंत पांडेय एवं नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुई मुख्य अतिथि बसन्त पाण्डेय ने कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम हैं, जो युवा वर्ग को एक दूसरे से जोड़ कर रखता है। खेल के क्षेत्र में भी युवा अपना भविष्य बना सकते हैं। फाइनल मुकाबला दावथ (रोहतास) बनाम अतिमि (बक्सर) के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ तक दावथ की टीम अतिमि में गोल डाल बढ़त बना ली। इसके बाद दावथ की टीम ने रोमांचक मुकाबले में अतिमि की टीम में दो गोल डाल शील्ड पर कब्जा जमा लिया। खेल का नेतृत्व 'विकास पासवान, आजाद पासवान एवं गोपाल पासवान ने संयुक्त रूप से किया। रेफरी की भूमिका वृज बिहारी सिंह ने निभाई। कमेंट्री की भूमिका मनोज पासवान ने निभाई। लाइन्स मैन की भूमिका उमेश पासवान, कृष्णा पासवान, विकास पासवान और अयोध्या पासवान से संयुक्त रूप से निभाई। अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड देकर पुरस्कृत किया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments