(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- बुधवार की शाम राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अनियंत्रित कार ने कई लोगों को टक्कर मार दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई । जबकि 2 लोग घायल हुए हैं। टक्कर में जख्मी लोगों को इलाज के लिए राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कोचस की तरफ से आ रही एक कार अनियंत्रित हो गई, कार चालक ने पहले जमौली के पास एक व्यक्ति को टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद कार चालक वाहन लेकर भागने लगा इधर, लोगों ने कार चालक का पीछा किया तो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार चालक ने राजपुर थाना मोड़ के समीप स्थित पानी टंकी में टक्कर मारते हुए भागने लगा भागने के क्रम में कार चालक ने भरखरा गांव के समीप एक व्यक्ति को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे काफी दिनों से खड़े ट्रक के पास एक व्यक्ति को टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया हालांकि,चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के नियाजीपुर गांव का निवासी मुन्ना यादव के रूप में हुई।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments