बक्सर । राजपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने महासंघ (गोप गुट) के आह्वान पर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मियों ने सरकार से ठेका प्रथा समाप्त करने और कुरियर सेवा, ममता, आशा, सफाईकर्मी एवं डाटा ऑपरेटर जैसे संविदाकर्मियों की स्थायी नियुक्ति की मांग की।
स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण खासकर महिला कर्मियों को काम करने में असहजता और असुरक्षा का अनुभव होता है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार को पहले ही मांग पत्र सौंपा जा चुका है, लेकिन अब तक इस पर कोई विचार नहीं किया गया है। अगर सरकार शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाती है, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (गोप गुट) के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार रजक ने की। इस अवसर पर शिव जन्म राम, ऋषिकेश, संजीव कुमार, एएनएम निर्मला कुमारी, खुशबू कुमारी, रिंकल कुमारी, ओम प्रकाश सिंह, छोटे सिंह, कमल राम, राम विजय, वंश नारायण सिंह, साहब राम, जयप्रकाश सिंह, बलिराम सिंह, उदय नारायण साह, महेंद्र राम, प्रमोद कुमार, कमलेश राम, तुलसीराम, जितेंद्र कुमार, रामचंद्र राम, महेंद्र प्रसाद सिंह, जनार्दन राम, कौशलेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments