Ad Code


फोरलेन से सब्जी मंडी को प्रशासन ने हटाया,बीते दिनों डुमराँव एसडीएम ने दी थी सख्त हिदायत- dumraon-sdm




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र अंर्तगत फोरलेन पर लगने वाले सब्जी मंडी को लेकर पिछले दिनों अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज ने अधिकारियों के साथ बैठक कर नया भोजपुर व धरहरा के सब्जीमंडी को खाली कराने का सख्त हिदायत दी थी। जिसका नतीजा सामने आया है। दरअसल,प्रशासन ने दोनो जगहों पर फोरलेन से सब्जी मंडी को हटवा दिया है। नया भोजपुर चौक के पास से गुजरने वाली फोरलेन सड़क में थोक विक्रेता सब्जी बेचा करते थे जिससे आये दिन जाम की स्थिति उतपन्न हो जाती। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई वहीं पुलिस ने एसडीएम कुमार पंकज के निर्देश पर सब्जी मंडी को हटा दिया। उधर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के धरहरा में सब्जी व्यापारियों को प्रशासन ने नसीहत दी है यदि फिर से सड़क पर सब्जी का मंडी लगाया जाता है तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि फोरलेन पर सब्जी बाजार लगाए जाने से वाहनों के परिचालन में काफी परेशानी हो रही थी जिसके बाद डुमराव एसडीएम कुमार पंकज ने एक बैठक बुलाई बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिया फोरलेन पर लगने वाले जितने भी सब्जी मंडी हैं उन को हटाया जाए जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu