(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग के सचिव सुधांशु पांडे बुधवार को बक्सर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीडीएस दुकानों के साथ स्टील साइलोक खाद्यान्न भंडार केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद जिला अतिथि गृह में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सचिव ने खाद्यान्न भंडारण मूल्य निर्धारण व वितरण से संबंधित सभी आवश्यक बिंदुओं का बारीकी से समीक्षा की। उनका कार्यक्रम पूर्व निर्धारित होने के चलते सब कुछ दुरुस्त मिला। लिहाजा यहां की पीडीएस व्यवस्थाओं पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया भ्रमण के क्रम में सचिव द्वारा रामपुर प्रखंड में एक जन वितरण प्रणाली की दुकान का निरीक्षण किया गया। इसके बाद इटाढ़ी रोड में बने स्टील डायलॉग खाद्यान्न भंडार केंद्र की जांच की गई । इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके बनने से बक्सर में खाद्यान्न भंडारण की सुविधा बढ़ेगी। वही अनाज को सुरक्षित रखना आसान हो जाएगा इस दौरान पटना से उनके साथ आए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार ,डीएम अमन समीर, डीडीसी महेंद्र पाल, सदर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा, डुमराव एसडीओ कुमार पंकज ,डीएसओ समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments