बक्सर । नगर पंचायत चौसा अंतर्गत महत्वपूर्ण घाट रानीघाट, बाजार घाट एवं मल्लाह टोली घाट का निर्माण एवं सौंदर्याकरण कार्य हेतु नगर पंचायत चौसा के मुख्य पार्षद किरण देवी के अथक प्रयास एवं अनुशंसा के आलोक में जिला पदाधिकारी बक्सर ने मुख्य महाप्रबंधक बुडको पटना को 26 अक्टूबर 2023 को तीनों घाटों का डी.पी.आर. बनाने हेतु कंसलटेंट प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया था.
लेकिन बहुत समय बीत जाने के बाद मुख्य पार्षद किरण देवी द्वारा बार-बार बीस सूत्री की बैठक, दिशा की बैठक में घाटों के निर्माण हेतु सदन में उठाने एवं जिला पदाधिकारी, सांसद, बीस सूत्री प्रभारी मंत्री बक्सर एवं सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग को अनुरोध पत्र सौंपने के बाद डीपीआर तैयार करने हेतु आदेश किया गया.
लेकिन बहुत समय बीत जाने के बाद मुख्य पार्षद किरण देवी द्वारा बार-बार बीस सूत्री की बैठक, दिशा की बैठक में घाटों के निर्माण हेतु सदन में उठाने एवं जिला पदाधिकारी, सांसद, बीस सूत्री प्रभारी मंत्री बक्सर एवं सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग को अनुरोध पत्र सौंपने के बाद डीपीआर तैयार करने हेतु आदेश किया गया.
तीनों घाटों का डीपीआर तैयार करने हेतु कामेश्वर प्रसाद परियोजना निदेशक बक्सर, ऋतुराज कुमार सहायक परियोजना निदेशक बक्सर, डी.पी.आर. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट बुडको पटना कंसलटेंट पवन कुमार एवं अन्य सहयोगी अभिषेक कुमार, अंबुज सेठ, शक्ति शुक्ला के अलावा पूर्व जिप सदस्य डॉ मनोज कुमार यादव अधिवक्ता द्वारा रानी घाट, बाजार घाट, मल्लाह टोली घाट का दौरा किया गया. जिसमें डीपीआर तैयार करने हेतु मापी की गई. इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश कुशवाहा, अशोक यादव, वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, आनंद कुमार रावत के अलावे पूर्व सरपंच इम्तियाज रजक, सुग्रीव चौधरी, संतोष चौधरी, मुन्ना चौधरी, राजू चौधरी, ईश्वर सिंह, दीपक चौधरी, रामप्रवेश राजभर, अरुण कुशवाहा, भरत पांडे, संतोष कुशवाहा आदि मौजूद रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments