(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- शुक्रवार को समाज सुधारक रामप्रवेश मिश्रा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। इस दौरान सम्मान के साथ चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। स्व. रामप्रवेश मिश्रा को मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र श्यामबिहारी मिश्रा ने दी। वही अंतिम संस्कार में पूर्व परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला,सदर विधायक संजय कुमार तिवारी,पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, राजद जिलाअध्यक्ष शेषनाथ यादव , रोहतास जिले के साराव पंचायत के पूर्व मुखिया शहरी तिवारी के साथ उनके सैकड़ों प्रशंसक और गणमान्य मौजूद रहे।
वही उनके पुत्र रविन्द्र मिश्रा उर्फ कोरैल मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि पिताजी का तबियत पिछले कई महीनों से खराब चल रहा था वही सिकरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत जिगना गाँव स्थित पैतृक निवास पर उन्होंने गुरुवार की शाम तकरीबन 3 बजे 92 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। जिसके बाद उनकी निधन की खबर सुनकर जिले समेत पूरे शाहाबाद में शोक की लहर दौड़ गई।
वही पूर्व मुखिया शहरी तिवारी ने बताया कि स्व. रामप्रवेश मिश्रा धार्मिक प्रवृत्ति के महात्मा थे जो पूरा जीवन समाज को समर्पित कर दिए थे। उन्होंने कहा कि वे समाज सुधारक के साथ साथ गरीबों के लिए मसीहा थे जो गरीब परिवार के बेटियों की शादी अपने पैसों से सम्पन्न करवाते थे। शहरी तिवारी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताई।
इसके पूर्व उनके गाँव जिगना से लेकर बक्सर तक 23 किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों लोग खड़े होकर रामप्रवेश मिश्रा का अंतिम दर्शन करने के लिए शव यात्रा के इंतजार में घंटों खड़े रहे। जहां से उनकी शव यात्रा गुजर रही थी लोग साथ हो जा रहे थे। शव यात्रा में सैकड़ों लग्जरी गाड़िया शामिल थी। इस दौरान पूरा वातावरण रामप्रवेश मिश्र अमर रहें से गुंजायमान रहा। श्री मिश्रा का पार्थिव शरीर शुक्रवार को दिन के साढ़े 10 बजे फूलों से सजे वाहन पर श्मशान घाट पर लाया गया। श्मशान घाट पर पर आम से लेकर खास लोग शव यात्रा का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान वीरेंद्र मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, पंकज त्रिपाठी सहित विभिन्न दल के नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्री मिश्रा के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments