Ad Code


असमाजिक तत्वों ने काली मंदिर में किया तोड़फोड़,चार संदिग्धों को पुलिस ने लिया हिरासत में- dhansoi-police



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  धनसोइ थाना क्षेत्र के सिकठी गाँव से एक खबर आ रही है कि काली मंदिर में बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया,जिसमें काली मंदिर के अंदर स्थापित पिंडियों को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। वही शुक्रवार की अहले सुबह जब ग्रामीण श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने पहुँचे तो अंदर का नजारा देख सब दंग रह गए। धीरे धीरे यह माजरा पूरे गाँव में आग की तरह फैल गई। सैकड़ों ग्रामीण काली मंदिर परिसर में इकट्ठा हुए। 

घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद धनसोइ थानाध्यक्ष कमलनयन पान्डेय की टीम मौके पर पहुँच मामले की छानबीन शुरू कर दी। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों की निशानदेही पर चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिकठी के लोगों को पुलिस की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि ऐसा घृणित कुकर्म करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल, जांच में मिल रहे सुरागों के आधार पर अपराधियों तक पुलिस पहुँचने की कोशिश कर रही है।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 









 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu