बक्सर । चौसा में निर्माणाधीन बिजली संयंत्र परियोजना में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। काम के दौरान एक मजदूर के सिर पर लोहे का भारी नट-बोल्ट गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर को तत्काल सहयोगी मजदूरों ने इलाज के लिए चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, घायल मजदूर की पहचान सारण जिले के छपरा निवासी 39 वर्षीय स्वर्गी राम का पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है। वह बिजली परियोजना में एक ठेकेदार के अधीन मजदूरी का कार्य करता था। सोमवार की सुबह जब वह साइट पर कार्य कर रहा था, तभी ऊंचाई से एक बड़ा नट-बोल्ट गिरा। हालांकि मजदूरों ने सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन रखा था, लेकिन बोल्ट से हेलमेट अलग दिशा में जाकर गिरा, उसके बाद ऊंचाई से गिरे नट उसके सिर पर जा लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद साथी मजदूरों ने उसे उठाकर एम्बुलेंस की मदद से चौसा सीएचसी पहुचाया। डॉक्टरों के अनुसार मजदूर के सिर में गंभीर चोट है, लेकिन फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। परियोजना स्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments