Ad Code


बिजली विभाग की लापरवाही से डुमराँव में हुआ दर्दनाक हादसा,तड़प तड़प कर गई दो किसानों की जान- sunday-dumraon




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  रविवार की देर शाम डुमराँव थाना क्षेत्र के अकालूपुर गाँव में दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें स्थानीय निवासी हरेराम यादव (60 वर्षीय) तथा उनका 19 वर्षीय भतीजा मंटू कुमार ,पिता- बबुआ यादव की मौत हुई है। यह घटना बिजली विभाग कर्मियों की लापरवाही से हुई है। 

इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम अकालूपुर गाँव में धान की रोपनी चल रही थी। इस बीच एक ही ट्रैक्टर पर दोनो मृतक(चाचा-भतीजा) सवार होकर खेत में लेव लगा रहे थे तभी जर्जर हालत में लटके विधुत तार के संपर्क में ट्रैक्टर आई और दर्दनाक हादसा हुआ। इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार किसान हरेराम यादव एवं मंटू यादव की तड़पते हुए जान चली गई। आनन फानन में ग्रामीणों ने दोनो को अनुमंडलीय अस्पताल में पहुचाया जहाँ चिकित्सकों ने चाचा-भतीजे को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के परिवार में चीख पुकार व कोहराम मच गया। मौके पर डुमराँव पुलिस भी पहुँच मामले की जांच में जुट गई। बहरहाल, इस घटना से जिले में सनसनी फैल गई है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu