(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- सिमरी थाना की पुलिस ने बीते दिनों शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जिसमें कई शराबियों को भी पकड़ा गया इसके अलावा स्थानीय थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गाँव में भी छापेमारी हुई। इस दौरान पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा को जब्त कर तलाशी ली जिसके बाद ऑटो में बने तहखाने से ढाई सौ पीस विदेशी शराब बरामद की गई।
इस सम्बंध में सिमरी थानाध्यक्ष सुनील निर्झर से बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शराब तस्करी को लेकर इलाके में अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान गुप्त सूचना पर कार्यवाई करते हुए दुल्लहपुर गाँव में छापेमारी की गई जहाँ स्थानीय निवासी काशी कोइरी के घर के समीप गली के पास से एक ऑटो को जब्त किया गया। ऑटो में बने तहखाने से पांच पेटी विदेशी शराब बरामद किए गए। गिनती करने पर 8 पीएम 180ml के टेट्रा पैक कुल 250 पीस पाया गया। इस मामले में तस्करों की पहचान करते हुए तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें सिमरी दूधिपट्टी गाँव निवासी देवाशीष पासवान के अलावे चालक तथा मालिक पर केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष निर्झर ने बताया कि फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जल्द ही सभी अभियुक्त पकड़े जाएंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments