Ad Code


ब्रह्मपुर की जनता को लूटकर दस सालों में अकूत संपति बनाने वाले विधायक के निजी व्यवसाय का उदघाटन करने आ रहे तेजस्वी यादव और राजद को 2025 चुनाव में जनता सिखाएगी सबक- प्रिंस पीयूष



बक्सर । ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार राजद कोटे से विधायक बने शम्भू नाथ यादव इनदिनों अपने व्यवसाय को लेकर सुर्खियों में है. चक्की गाँव में विधायक के नए प्रतिष्ठान फ्लोर मिल एवं पेट्रोल पंप के उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आगमन होने की खबर है. 


जिसको लेकर भाजपा नेता प्रिंस पीयूष ने सीधे तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राजद पर हमला बोला है. प्रिंस पीयूष ने कहा कि दस सालों में ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता का हक लूटकर अकूत संपति बटोरने वाले विधायक शम्भूनाथ यादव के निजी प्रतिष्ठानों के उदघाटन समारोह में तेजस्वी यादव का आना दुर्भाग्यपूर्ण है. जिस विधायक से क्षेत्र की जनता खुश नहीं है उसके निजी व्यवसाय को बढ़ावा देना तेजस्वी यादव को शोभा नहीं देता. 


उन्होंने कहा कि ऐसे घोटालेबाज विधायक और भ्रष्टाचार में घिरी पार्टी राजद को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जनता सबक सिखाएगी. भाजपा नेता प्रिंस पीयूष ने आरोप लगाते हुए कहा कि ब्रह्मपुर विधायक शम्भू यादव ने दस सालों में क्षेत्र में कोई विकास नही किया,बल्कि अपना निजी व्यवसाय को पद का दुरुपयोग कर कई गुना अधिक कर लिया है. उन्होंने कहा कि विधायक शम्भू यादव की संपति की जांच होनी चाहिए.



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu