Ad Code


बक्सर पहुँचे प्रारंभिक शिक्षक संघ नेता प्रदीप पप्पू का हुआ जोरदार स्वागत,शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा


बक्सर । बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के बक्सर आगमन पर शिक्षक नेतृत्त्वकर्ता मुक्तेश्वर प्रसाद उनसे भेंट किए. प्रदेश अध्यक्ष पप्पू तीन दिवसीय गोप गुट महासंघ के राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने बक्सर पहुंचे हैं. इसके पूर्व बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पप्पू का संघ के जिला अध्यक्ष केडी सिंह के नेतृत्व में शहर के ज्योति चौक पर काफी संख्या में शिक्षक ने फूल माला अंग वस्त्र से स्वागत किये. 

भोजपुर जिला अध्यक्ष पंकज कुमार हरेन्द्र का फूल माला अंग वस्त्र से स्वागत किया गया. जिला सचिव राघवेंद्र सिंह, ब्रजनंदन सिंह, रामचंद्र सिंह, जय प्रकाश सिंह, अनिल सिंह, जयंत सिंह, अनिल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र राम, रामकेश खरवार, श्रीराम सिंह, नित्यां नन्द सिंह, जय कुमार, विद्या सागर सिंह, सागर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सुनील सिंह समेत अन्य शिक्षक ने गर्म जोशी के साथ अपने शिक्षक नेता का स्वागत किया.


 शिक्षक नेतृत्वकर्ता मुक्तेश्वर प्रसाद ने कहा कि आज कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण शिक्षकों समस्याओं पर कोई चर्चा नहीं हुई. आगामी दो दिन में शिक्षकों की समस्याओं को ले उनसे गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा और शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण पर रणनीति तैयार की जाएगी. 


शिक्षकों को राज्यकर्मी बनने पर पूर्व की सेवा को जोड़ने, पुरानी पेंशन लागू करवाने के लिए सरकार के विरुद्ध सार्थक संघर्ष करने, सहित अन्य मुद्दों बात की जाएगी.

हम शिक्षक किसी राजनीतिक दल के बैनर तले अपनी लड़ाई न लड़कर खुद अपने बल पर संघर्ष करेंगे और और शिक्षकों के संघर्ष को डायवर्ट करने वाले नेतृत्वकर्ता का बहिष्कार करेंगे. शिक्षक पद को डाईंग कैडर बनते देख कुछ नहीं करने वाले लोग आज शिक्षकों की समस्याओं की बात करते दिखाई पड़ रहे हैं. जिसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष के साथ भोजपुर जिला अध्यक्ष पंकज कुमार मंटु, हरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे.



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu