बक्सर । गुरुवार को नया भोजपुर थाने की पुलिस को फिर से एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। दरअसल, पुलिस ने बिस्किट के आड़ में शराब तस्करी के बड़ी कोशिश को नाकाम साबित करते हुए शराब की बड़ी खेप बरामद करने में बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने बिस्कुट लदे मिनी ट्रक से 3144.96 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।
इसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रूपये बताई जा रही है। इस मामले में जयपुर के चालक सह तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने गुरुवार की दोपहर 2 बजे प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस के द्वारा जब्त ट्रक से कुल 14 अलग अलग बैच नंबर की शराब बरामद की गई है। इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के सौराज नगर उदयपुर निवासी चालक तेजपाल शर्मा पिता खेमराज शर्मा को गिरफ्तार किया है।
ताज्जुब यह रहा कि मिनी ट्रक मद्य निषेध चेक पोस्ट को पार कर आई। चेक पोस्ट पर वाहन की जांच भी हुई लेकिन वहां से उसे हरी झंडी दे दी गई।पुलिसिया पूछताछ में चालक ने बताया कि सिर्फ एक साइड से स्कैनर को लगाया गया था।
उसके बाद जाने को कहा गया जिसके बाद वह आगे बढ़ गया। इधर डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी को गुप्त सूचना मिली कि नया भोजपुर थानाक्षेत्र से होकर शराब की खेप गुजरने वाली है, जिसके बाद टीम बनाकर खेप को बरामद कर लिया गया। एसडीपीओ ने कहा कि शराब तस्करी में संयुक्त किसी भी असामाजिक तत्व को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments