बक्सर । नगर के आईटीआई मैदान में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन तेज आंधी-पानी के बावजूद भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अंतराष्ट्रीय कथावाचक पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी व्यासपीठ पर आसन ग्रहण करने के साथ ही तय समय पर कथा शुरू किए। कथा के दौरान पूज्य महाराज श्री ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का यह दिव्य ग्रंथ इतना पावन और कल्याणकारी है कि इसकी कथा सुनने मात्र से प्रेत का भी कल्याण हो जाता है, जब एक प्रेत का कल्याण हो सकता है तो जो श्रद्धा और निष्काम भाव से सात दिन तक भागवत कथा का श्रवण करता है, उसका तो निश्चित ही कल्याण और मोक्ष होगा।
भागवत कथा मानव जीवन की दिशा को मोक्ष की ओर मोड़ देती है। संसार में जितने भी प्रपंच, दुःख और मोह-माया हैं, उनसे ऊपर उठकर केवल ईश्वर की भक्ति में लीन हो जाना ही भागवत का सच्चा उद्देश्य है। जिस राजा के राज में प्रजा दुखी होती है उस राजा को नर्क में जाना पड़ता है । राजा का धर्म केवल शासन करना नहीं, अपितु न्यायपूर्वक प्रजा का पालन करना भी है। प्रजा का दुःख, राजा का व्यक्तिगत दुःख माना गया है।
जो मनुष्य शुद्ध हृदय, श्रद्धा और समर्पण भाव से भागवत कथा को सुनता है, वह दैहिक (शारीरिक), दैविक (दैवी प्रकोप), और भौतिक (सांसारिक कष्ट) – इन तीनों प्रकार के पापों एवं कष्टों से मुक्त हो जाता है। भागवत कथा केवल एक कथा नहीं, बल्कि आत्मा का शुद्धिकरण है, जो जीव को सांसारिक बंधनों से मुक्त कर परम शांति की ओर ले जाती है। मनुष्य को सदैव स्वच्छ और सुसंस्कृत वस्त्र पहनने चाहिए। फटे-पुराने कपड़े पहनना न केवल अशोभनीय होता है, बल्कि यह दरिद्रता, नकारात्मक ऊर्जा और दुर्भाग्य को आमंत्रित करता है। जिस घर में ऐसे वस्त्रों का अपमान होता है या उन्हें संभाल कर नहीं रखा जाता, वहां दरिद्रता और मानसिक अशांति का वास होता है।
भगवान जब-जब पृथ्वी पर अधर्म का बोलबाला होता है, धर्म की हानि होती है, और संतों तथा सज्जनों पर संकट आता है, तब-तब वे किसी न किसी रूप में अवतरित होकर धर्म की पुनः स्थापना करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक विजय मिश्र, कल्लू राय, सौरभ तिवारी, सुनील राम, दीपक सिंह, निशु राय, अविनाश पाण्डेय, राहुल दुबे, अंजय चौबे, रवि राय, मंगल पाठक, अभिन्नदन मिश्र, रोहित मिश्र, निकु ओझा, अंकित मिश्र, सुशील ओझा, नवीन राय, भाष्कर सिंह, चन्दन ओझा, अभिन्नदन मिश्र, सुमन श्रीवास्तव, बड़े चौधरी, गोपाल जी, छोटे तिवारी, अक्षय ओझा, नारायण उपाध्याय समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments