Ad Code


बाढ़ पीड़ितों की मदद को कई विभागों के साथ दियारा में पहुँचे डुमराँव एसडीएम,ग्रामीणों के साथ बिताए कई घन्टें- dumraon-sdm



बक्सर ऑनलाइन न्यूज/डुमराँव।  गंगा में आये उफान के कारण निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने से कई गांवों का सम्पर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है ऐसे में बाढ़ प्रभावित लोग अपने मवेशियों के साथ ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर है।


 वही बुधवार को डुमराँव अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज कई विभागों के पदाधिकारियों के साथ दियारा इलाके में पहुँच बाढ़ पीड़ितों से मिलकर स्थिति का जायजा लिए। निरीक्षण के क्रम में इनके साथ आपदा प्रबंधन की टीम,राहत बचाव कार्य के लिए प्रशासन द्वारा पटना से मंगाए गए एनडीआरएफ की टीम,पशु चिकित्सा दल के अलावे बीडीओ,सीओ सहित कई सरकारी कर्मी शामिल रहे। 


इस दौरान एसडीएम ने सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर खुर्द,टेकमन के डेरा, श्रीकांत राय के डेरा,सूचित के डेरा,बिगू के डेरा,मदन सिंह के डेरा,दली के डेरा, अविलाख के डेरा, दादाबाबा के डेरा सहित बाढ़ से घिरे कई गाँव-कस्बों का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे निशुल्क नाव के नाविकों से मिलकर कई निर्देश दिए। बता दें कि एसडीएम ने बाढ़ पीड़ितों के साथ कई घण्टे बिताए,साथ ही करीब से ग्रामीणों की परेशानियों को समझने की कोशिश की।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu