Ad Code


ठनका गिरने से बिजली मिस्त्री को आई गम्भीर चोटें- rajpur-block




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  राजपुर थाना क्षेत्र के पलिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बिजलीं मिस्त्री गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसे स्थानीय लोगो द्वारा पहले उसके शरीर मे राख माला उसके बाद उसे सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे हुए है।जहां ईलाज जारी है।बताया गया कि युवक की हालत अभी गम्भीर बनी हुई है।उसके शरीर का बायां पैर में कोई हलचल नही है। साथ ही सर में भी गम्भीर चोट आने की बात कही गई है।मिली जनकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव में बारिश के दौरान कई घरों की बिजलीं सप्लाई बंद हो गई थी।जिसकी सूचना पर पावर हाउस से सट डाउन ले स्थानीय निवासी  बिजलीं मिस्त्री छठू सिंह (45 वर्ष)पिता-स्व.रामसमुह सिंह बिजलीं के खम्भे पर चढ़कर पोल में लगे डीपी को ठीक कर रहा था।तभी  चमक के साथ आकाशीय बिजली उसके पास में गिरा जिसके झटके से वह पोल से नीचे गिर  गया।जिसे आनन फानन में स्थानीय लोगो द्वारा घाट पर सुला पहले राख मला गया।उसके बाद उसे हालत गम्भीर होने के कारण सदर अस्पताल लेकर पहुंचे हुए है।बताया गया कि मिस्त्री का अभी बाँया पैर काम नही कर रहा है।उसे कही अनयंत्र रेफर करने की बात चल रही है।

बता दे कि बक्सर में सुबह से ही कभी धीमी तो कभी तेज बारिश हो रही थी। वही मौसम विभाग द्वारा भी पूर्व से ही बक्सर जिले वासियों को बुधवार को बज्रपात की सूचना दी गई थी।हालांकि बरसात में लोगो के घर की सप्लाई अनवरत चालू रहे।इसके लिए बिजलीं मिस्त्री पानी रुकते ही काम करने के लिए बिजलीं के खम्भे  पर चढ़ काम करने लगा तभी चपेट में आ गया।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu