(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर में सरकारी जमीन में रखे लड़की को ले बुधवार की सुबह दो पक्षो में जमकर मारपीट और गोलीबारी का मामला सामने आया है।जिसमे चार लोग जख्मी हो गए है। एक पक्ष से वृद्ध गम्भीर रूप घायल हो गया है। तो वही दूसरे पक्ष से तीन लोगो को मामूली चोटें आई है।परिजनों द्वारा बताया गया कि वृद्ध के बाएं पैर में दो गोली लगी है।जिसे आनन फानन में उसे पहले बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया है।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर करने पर वराणसी ट्रामा सेंटर लेकर चले गए। वही सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है। वही जनप्रतिनिधियो द्वारा दोनो पक्षो में समझौता का प्रयास किया जा रहा है।
मिली जनकारी के अनुसार अकबरपुर निवासी श्रीनिवास चौहान (60 वर्ष) पिता- स्वर्गीय राम सागर चौहान ने बताया कि पोते अंकित का बुधबार की सुबह मुंडन संस्कार था। अपने पोते और अपने बहु को बक्सर के लिए बस पकड़ाने के लिए घर से निकला था तभी विद्यासागर यादव और उनकें दोनो बेटों द्वारा मेरा रस्ता रोक सरकारी जमीन में रखे लकड़ी को ले लड़ाई करने लगे।घायल श्रीनिवास चौहान द्वारा बताया गया कि विद्या सागर का बड़ा बेटा द्वारा बंदूक से दो राउंड गोली भी चलाया गया।हमको लग रहा है कि वही गोली आकर मेरे पैर में लग गया है।वही दूसरे पक्ष के विद्या सागर यादव और उनके बेटों को भी चोट आई है।जिन्हें पुलसी तीनो को पूछताछ के लिए अपने हिरासत में ले पहले ईलाज करावा गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments