Ad Code


बक्सर नगर थाना में रात को पहुँची पति की हत्या कराने वाली चर्चित सोनम रघुवंशी, फिर 15 मिनट बाद मेघालय पुलिस हुई रवाना


बक्सर । गाजीपुर से गिरफ्तार सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय शिलांग पुलिस का दल 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर निकला तो सोमवार की देर रात बक्सर जिले के आदर्श नगर थाने में काफिला कुछ देर के लिए रुका था. यहां करीब 15 मिनट रुकने के बाद काफिला पटना की ओर रवाना हुआ. रास्ते में शिलांग पुलिस को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी बिहार पुलिस पर थी, लेकिन बक्सर के शहरी इलाके तक तो एस्कॉर्ट मिला, ग्रामीण इलाके में पहुंचते ही सुरक्षा गाड़ियां गायब हो गईं. दलसागर टोल प्लाजा पर शिलांग पुलिस अकेली रह गई.

लिहाजा शिलांग पुलिस को वापस बक्सर के आदर्श नगर थाने लौटना पड़ा. करीब एक घंटे बाद, रात दो बजे, फिर से शिलांग पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करवाई और यह सफर दोबारा शुरू हुआ. अब बिहार पुलिस की गाड़ियों की एस्कॉर्ट में सोनम रघुवंशी को पटना ले जाया जा रहा है. पटना से गुवाहाटी होते हुए उसे शिलांग पहुंचाया जाएगा.









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu