Ad Code


शहीद हवलदार सुनील कुमार यादव की पत्नी को राज्य सरकार से 50 लाख की सहायता राशि



बक्सर । देश की सीमा पर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद हवलदार सुनील कुमार यादव की पत्नी सुजाता देवी को राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वीरता सहायता योजना के अंतर्गत 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह सहायता राशि सोमवार को वीरांगना के घर पहुंचे प्रभारी अंचल पदाधिकारी उद्धव मिश्रा एवं जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कैप्टन सतीशचंद्र पांडेय द्वारा सौंपी गई। 


अधिकारियों ने शहीद की पत्नी को यह आश्वासन भी दिया कि सरकार हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है। बता दे कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव के मद्देनजर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत हवलदार सुनील कुमार यादव की तैनाती जम्मू-कश्मीर के राजौरी बॉर्डर पर थी। 9 मई को पाकिस्तान द्वारा किए गए एक ड्रोन हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान 6 जून को वे वीरगति को प्राप्त की। उनके बलिदान से न केवल उनका गांव, बल्कि समस्त क्षेत्र शोकाकुल है, वहीं उनके अद्वितीय साहस और समर्पण पर सभी को गर्व है।




चेक सौंपते हुए सीओ ने कहा कि राज्य सरकार उन सभी रणबांकुरों के परिजनों के साथ दृढ़ता से खड़ी है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। यह 50 लाख रुपये की सहायता मात्र एक आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि शहीद के अमर बलिदान को सम्मान देने की एक विनम्र कोशिश है।

इस अवसर पर राजस्व कर्मचारी शशिकांत कुमार, वार्ड पार्षद हृदयनारायण सिंह, जिला सैनिक कार्यालय के भूतपूर्व सूबेदार जयकुमार चौबे, सूबेदार इन्दमोहन झा, सूबेदार मेजर ओम प्रकाश तिवारी, परशुराम वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu